Friday, March 14, 2025

Epaper

महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान शुरू

                    कृपाशंकर दवे

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र कांत बावन कुले के हाथों हुआ सदस्यता अभियान

मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश भर में बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू किया । जिसके तहत पहली सदस्यता सीएम देवेंद्र फडणवीस को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले बीजेपी की सदस्यता दिलाई इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय सह संघठन मंत्री शिवप्रकाश
विधान परिषद के सभापति प्रा. राम शिंदे, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील, पंकजा ताई मुंडे आदी उपस्थित थे । ये अभियान 5 जनवरी 2025 को राज्य बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक सांसद प्रदेश बीजेपी पदाधिकारी, जिल्हाध्यक्ष आदि सहभागी बनेंगे
राज्य में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान 1 करोड़ 51 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का संकल्प बीजेपी की और से लिया गया हैं

राज्य के अभियान में 1 करोड़ 51 लाख प्राथमिक सदस्य रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष बीजेपी की तरफ से दिया गया। हैं।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ। जिस राज्य में विधानसभा चुनाव होता हैं उस राज्य में चुनाव के बाद सदस्यता अभियान शुरू किया जाता हे।

मिस्ड कॉल कर  बने भाजपा के सदस्य

बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए 8800002024 इन नंबर पर मिस कॉल डायल करे। जिसके बाद एक मेसेज प्राप्त होगा। जिसमे सदस्य क्रमांक लिखा आयेगा।यह जानकारी कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी