Friday, March 14, 2025

Epaper

गोरेगांव विश्व ध्यान दिवस पर तेरापंथ भवन में हुआ ध्यान दिवस का सुंदर आयोजन

                   विकास धाकड़

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: कांदिवली तेरापंथ भवन के प्रांगण में विश्व ध्यान दिवस का सुंदर आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र सें कार्यक्रम की सुरुवात हुई। इस अवसर प्रेक्षाध्यान शिक्षिका रेखा बांठिया, सरोज चंडालिया एवं सायर वैद की विशेष उपस्थिति रही। विश्व ध्यान दिवस मनाने का उद्देश्य, असल में सभी को उच्च स्तर के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से लाभान्वित बनाने में मदद करना है।जब हम ध्यान लगाते हैं।तो हम अपने मस्तिष्क में शान्त, विचारों को केन्द्रित करते हैं ।और करुणा व सम्मान को जगाते हैं। निजी तौर पर इस रूपान्तरकारी बदलाव का असर दूर तक नज़र होता है। जिससे हमारे परिवारों, हमारे समुदायों और उससे इतर भी समरसता प्रेरित होती है। तीनों शिक्षिकाओं ने मेडिटेशन कराते हुए ।अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला, इस अवसर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी मंत्री सुरेश ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिमा सांखला नें विश्व ध्यान दिवस पर अपने विचारों की सुंदर अभिव्यक्ति दी। आयोजन के लिए शिक्षिका कों सहभागिता करने के लिए धन्यवाद दिया। महिला मंडल मंत्री ममता चिप्पड़ आदि । पुरे समाज सें सराहनीय उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिमा सांखला नें किया !

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी