राजसमन्द के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों को प्रतिदिन लाने लेजाने का भी होगा प्रबंध
महावीर नगर मेंआरएसएस ऑफिस के पास आयोजन
प्रसंग के अनुसार झांकियां रहेगी आकर्षण का केंद्र
प्रतिदिन कथा के बाद होगा महाप्रसाद का आयोजन

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद. शहर के महावीर नगर में भव्य शोभा यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। कथा वाचन पूर्व आर एस अधिकारी पंडित रामपाल शर्मा जैसलान करेंगे। अग्रवाल समाज के जगदीश अग्रवाल ने कथा को लेकर एम एम रेजिडेंसी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि स्व. श्री घनश्याम लाल जी अग्रवाल की स्मृति में मुन्ना देवी अग्रवाल समाज एवं एरन परिवार भोपाल सागर की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रातः 10:15 बजे भव्य कलशयात्रा के साथ होगी। उन्होंने बताया की कथा महावीर नगर में आरएसएस कार्यालय के पास म रेजिडेंसी गार्डन में होगी। कथा में शहर के आसपास के गांवों से समूह में आने वाले भक्तों के लिए आने जाने वाले वहां के किराए की व्यवस्था आयोजकों की ओर से की जाएगी। कथा में प्रतिदिन प्रसंग के अनुसार पेश की जाने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। झांकियां बाहर से आने वाले कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की जाएगी। कथा के लिए मैं रेजिडेंसी गार्डन में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था का डोम तैयार किया जा रहा है। अग्रवाल समाज की महिला जिला अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने बताया कि कथा की शुरुआत से पूर्व महावीर नगर स्थित राजराजेश्वर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न समाज की 108 महिलाएं सर पर कलश धारण करके शामिल होंगी। इसके साथ ही बंद हाथी व घोड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इससे पूर्व स्वागत करते हुए अग्रवाल समाज के जिला उपाध्यक्ष महावीर बंसल ने बताया कि वर्ष 2011-12 में सीईओ रह चुके आरएस अधिकारी शर्मा की यह 65वीं भागवत कथा होगी। उन्होंने बताया कि शर्मा कथा का आयोजन नि:शुल्क करते हैं। तथा व्यास पीठ पर आने वाली भेंट राशि भी सामाजिक कार्यों एवं गौशाला में प्रदान करते हैं। इसके तहत अब तक में एक से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि भेंट कर चुके हैं। उन्होंने बताया की कथा को लेकर जिला अग्रवाल समाज की ओर से पूरे जिले भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कथा के बाद प्रतिदिन साय : प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई है। कथा के दौरान चाय पानी की व्यवस्था भी निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान भूपेंद्र चोरडिया भी मौजूद रहे। धन्यवाद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रमेश हरलाल करने ज्ञापित किया।