

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के मंडी महादेव, बोरड तलाई ,आमज माता सहित जगह पर पैंथर का मूवमेंट प्रतिदिन दिखाई देरहा है। पशुपालक मांगीलाल पंचोली ने बताया। कि पैंथर अपने दो शावकों के साथ मंडी महादेव आमज माता, बोरड़ तलाई के आसपास घूमने से पशुपालक काफी परेशान है। जो की शाम 7:00 बजते ही पैंथर अपने दो शावकों के साथआबादी क्षेत्र में घूमता नजर आ रहा है । जिससे घर के पास बाड़े में बंधे पशुओं पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। पशुपालकों ने बताया ।कि हमें देर रात्रि तक घरों के बाहर अलाव जलाकर बैठे रहना पड़ता है। ऐसे में 7: 00 बजे के बाद अकेले घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जहां रात भर लाइट चालू रखनी पड़ती है। पशुधन को बचाने के लिए पशुपालकों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है।