Friday, March 14, 2025

Epaper

MBMC कमिश्नर का गो पालक पर जुल्म जहां गौ माता रहती वहां खोद डाली खाई

गौ माता को  सड़क पर आने से रोकने के लिए किया 7 फीट गहरा 60 लंबा नहर

एक महीने से गायों को बंधक बना डाला  

                   

                   कृपाशंकर दवे
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: मीरा भाइंदर के कमिश्नर के आदेश पर भाइंदर पश्चिम स्थित रेलवे पटरी के नजदीक MBMC की पानी की टंकी के पास मंदिर के बाहर गाय गौ माता को बिठाने वाले अन्ना की गायों को बाहर न लेजा सके उसके लिए 7 फीट गहरी और 50 से 100    फीट लम्बी 6 फिट चौड़ी नहर खुदवादी जेसीबी से जिसके कारण गौ माता 1 महीने से खाली प्लॉट में ही कैद हो गई ।जिसके कारण 2से तीन गायों की मौत हो गई ।ओर गौ पालक भूख मरी के कगार पर पहुंच गया । गौ भक्तों ने चारा ओर कुटी का कुछ प्रबंध किया ।ओर अब  उनकी गायों को बाहर नहीं निकाला गया तो कई गौ माता की मौत होजाएगी। ओरगौ पालक ने कहा हमे अपने परिवार सहित आत्म हत्या करनी पड़ेगी।सरकार से मांग हे कि तुरंत MBMC के कमिश्नर की हक्काल पट्टी कराए।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी