अखिल भारतीय अधिकारी का मिलेगा मार्गदर्शन


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजसमंद विभाग घुमंतू कार्य गतिविधि के अंतर्गत भारतीय संस्कृति अभियान द्वारा संचालित परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार घुमंतू समाज छात्रावास आमेट का वार्षिक उत्सव अभ्युत्थान 2024 मंगलवार दिनांक 24 दिसंबर को आयोज्य है।
आयोजित वार्षिक उत्सव अभ्युत्थान मंगलवार 24 दिसंबर को अपराह्न 3:00 बजे से विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय नवीन परिसर आमेट में होगा।
उक्त कार्यक्रम में पूज्य संत मुमुक्षु राम महाराज रामद्वारा आमेट का पावन सानिध्य, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला, और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास का मार्गदर्शन मिलेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चित्तौड़ प्रांत के घुमंतू कार्य संयोजक प्रभुलाल कालबेलिया, विभाग के घुमंतू कार्य संयोजक मीठा लाल, छात्रावास संचालन समिति आमेट के अध्यक्ष किशन सिंह एवं कोषाध्यक्ष शंभू सिंह, देवी लाल, पवन कुमार, के मार्गदर्शन में विभिन्न टोलियों का गठन कर कार्य विभाजन किया गया। और तैयारियां जोर सौर से चल रहीं हैं।
उक्त वार्षिकोत्सव अभियान 2024 में छात्रावास किसी सफल संचालन में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही छात्रावास में निवासरत
विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।