महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री बनने के बाद पहलीबार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे स्वागत में उमड़े लोग

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुम्बई:भायंदर ओवला माजीवाडा के विधायक महाराष्ट्र सरकार में शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाईक ने परिवहन विभाग का कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन मीरा भाइंदर का दौरा किया ! इस दौरे के दौरान उन्होंने भाईंदर पूर्व के अप्पा धर्माधिकारी हॉल में पत्रकारों के साथ सीधा संवाद किया तथा परिवहन सेवा में बेहतर सुविधाएं और कर्मचारियों के लिए अनुकूल कार्य करने की बात कही ।
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र के शहरों में वाहनों की संख्या बढ़ने से यातायात की भीड़ बढ़ रही है जिससे प्रदूषण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है ! सरनाइक ने बताया कि परिवहन सेवा महाराष्ट्र की रक्त संचार की धमनी है ! उन्होंने प्रमुख के रूप से नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने , तथा राज्य की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सभी के लिए कुशल, सुलभ और सुविधाजनक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सुधारों को तुरंत लागू किया जाएगा। यहां यह गौरतलब है कि ओवला माजीवाडा से चार बार विधायक बनने के बाद एक काबिना मंत्री के रूप में सरनाईक की शुरुआत प्रभावी रही है ।और समझा जाता है। कि अपने प्रशासन के माध्यम से जनता की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा।इस दौरान शिवसेना नेता पूर्व नगर सेवक 145 से प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह
पूर्व सभापति राजू भोईर सतीश सहित सैकडो शिव सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे और मंत्री सरनाईक का सत्कार किया।