5 दिवसीय प्रतियोगीता का शुभारंभ 18 टीमें राज्य की ले रही भाग



पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद के आमेट राजकिय माध्यमिक खेल मैदान पर वैष्णव वैरागी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ । मुकेश वैष्णव ने बताया की 5 दिवसीय वैष्णव वैरागी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रिमियर लीग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आमेट तहसीलदार देवी लाल गर्ग मुख्य अतिथी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावक्त समाज अध्यक्ष गणेश दास समाजसेवी धर्मेश वैष्णव देवेन्द्र वैष्णव राजु वैष्णव जयमाला ग्रुप के
भैरूदास वैष्णव की उपस्थिति में टुर्नामेंट का आगाज हुआ । सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी व उपरना ओढ़ा स्वागत किया गया । उद्घाटन मेच मे तहसीलदार देवीलाल गर्ग ने बेटिंग व थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावक्त ने बोलिंग कर शुरुआत की । टुर्नामेंट में राज्य की 18 टीमें भाग ले रही हैं। प्रथम विजेता को ट्रोफी 31000 हजार उपविजेता को ट्राफी15000 हजार प्रदान किए जाएगे ।समापन समारोह मे समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व 10 व12 वी में अच्छे अंक वालो सम्मानित किया जाएगा । उद्घाटन समारोह में वैष्णव समाज के सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।