

रामू पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़ : रिछेड़ स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आमजमाता मेला ग्राउंड में टिन शेड व स्टेज का आज बुधवार को उद्घाटन किया । इस दौरान कुंभलगढ़ प्रधान कमला दसाना, उप प्रधान शान्तिलाल भील, पुर्व प्रधान सुरत सिंह दसाना,मंडल अध्यक्ष बबर सिंह,थुरावड सरपंच पनकी बाई थुरावड सरपंच आदि अतिथि उपस्थित रहें।विधायक फंड से मेला ग्राउंड में टिन शेड स्टेज बनाया गया है। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण आमज माताजी के भक्त एवं भाजपा कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।