Friday, March 14, 2025

Epaper

महावीर इंटरनेशनल का वार्षिक अधिवेशन स्नेह मिलन सम्पन्न

                           पवन वैष्णव

                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट महावीर इंटरनेशनल का वार्षिक अधिवेशन व स्नेह मिलन मंसूदा भेरुजी बावजी आगरिया में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना से “भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो” का संगान से किया गया। संस्था अध्यक्ष वीर हस्तीमल पामेचा ने सब का स्वागत अभिनंदन व समय-समय पर आप सभी के सहयोग से कार्य में सफलता मिली उसके लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिवेदन संस्था मंत्री वीर सुभाष कोठारी ने वर्ष भर के कार्यक्रम की जानकारी दी। आय व्याय का हिसाब ब्यूरो संस्था कोषाध्यक्ष वीर ललित छाजेड़ ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर हस्तीमल पामेचा, मंत्री वीर सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष वीर ललित छाजेड़, वीर ज्ञानेश्वर मेहता, वीर विनोद चोरड़िया, वीर विनोद चंडालिया, वीर महेंद्र बोहरा,वीर नरेंद्र बडोला, वीर महेंद्र हिरण, वीर सुंदर लाल जी हिरण, वीर विकास खटोड़, वीर अभय कुमार गेलडा, वीर राजेंद्र चौधरी, वीर मुकेश चपलोत, वीर भिखम खाब्या, वीर राजू डांगी, वीर भंवरलाल डांगी, वीर मनीष ढीलीवाल, वीर अशोक पीतलिया, वीर सतीश सोनी, वीर ललित हिरण, वीर पवन पामेचा, वीरा अध्यक्ष मनीषा छाजेड़, वीरा मंत्री मनीषा छाजेड़, वीरा निर्मला कोठारी, वीरा निर्मला मेहता, वीरा संगीता चंडालिया, वीरा सुमित्रा गेलड़ा, वीरा मंजू जी हिरण, वीरा संतोष देवी हिरण, वीरा उमा देवी हिरण, वीरा चंदा देवी पितलिया, वीरा आशा खटोड़, वीरा रितु ढिलिवाल, वीरा सायर देवी पामेचा, वीरा रेखा जी खाब्या, वीरा अनीता छाजेड़, वीरा सुमिता जी चोरड़िया, वीरा संगीता पामेचा, प्राची कोठारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। कार्यक्रम की दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी