Friday, March 14, 2025

Epaper

शीत लहर एवं कड़ाके की सर्दी से कस्बे सहित गांवो का हुआ जन जीवन प्रभावित

सुबह 9: बजे तक भी नहीं निकल पा रहे घरों से बाहर

                          मनीष दवे
             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा कस्बे सहित गांवो में शीतलहर एवं मौसम में आए बदलाव के कारण कड़ाके की सर्दी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में  जन जीवन प्रभावित हो रहा है ।  ठंडी हवा चलने से ठंड बढ़ गई। तथा कोहरे के कारण सुबह घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बाजारों में धूप तक दिखाई नहीं दे रही है। जहां ठंड से बचने के लिए व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर अलाव जलाकर हाथ सेकने को मजबूर होरहे हैं। क्योंकि कड़ाके की ठंड से कई लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जहां व्यापारीगण समय बीताने के लिए अपनी दुकानों के बाहर आगलगा कर सर्दी से बचने का जतन करते  वनराज गुर्जर, चक्की व्यवसाय परता राम मेघवाल, राहुल सेन, सनी गुर्जर, ललित सेवक, गोपाल गुर्जर आदि के साथ गांव के हर मोहल्लों में अलाव जला कर लोग सर्दी से निजात पा रहे हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी