Friday, March 14, 2025

Epaper

देसूरी के पंजाब मोड में एक बार फिर हादसा, डीएपी खाद से भरा लाइसर ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत,

, खलासी गंभीर घायल, चारभुजा पुलिस एवं समाजसेवी पहुंचे मौके पर

                                  मनीष दवे

                        म्हारो राजस्थान राजस्थानटीवी

राजसमन्द:चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी घाट में हाद से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वही आरएसआरडीसी विभाग एवं प्रशासन आंख मूंदकर बैठे हैं ।जहां पर शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे डीएपी खाद से भरा आईसर ट्रक अ नियंत्रित होकर 40 फीट खाई में गिर गया। जहां ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वही खलासी गंभीर घायल हुआ है ।चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि आईसर ट्रक गोमती से जोधपुर आरजे 07 GE 4352 ट्रक में डीएपी खाद भरा जो रात्रि करीबन 11 बजे जोधपुर की तरफ जा रहा था तभी अचानक पंजाब मोड़ से 200मीटर ऊपर अनियंत्रित होकर 40 फीट खाई में जा गिरा जिसकी सूचना मानावतो का गुड़ा होटल व्यवसाय शंभू सिंह ने फोन कर पुलिस को दी जहां पर थानाधिकारी गोवर्धन सिंह,पुलिस के एएसआई हरि सिंह, लक्ष्मण लाल सेन, आसूचना अधिकारी जेठाराम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, भगवान लाल सहित समाजसेवी शंभू सिंह द्वारा ट्रक में दबे चालक जगदीश प्रसाद 40 पिता लाबुराम कुमावत निवासी हिम्मतसर जिला बीकानेर को बाहर निकाला तबतक चालक की मौत हो चुकी थी ।वही खलासी प्रेम पिता नारायण जाट निवासी दासुन पीएस नोखा जिला बीकानेर घायल हुआ जिसे तुरंत 108 की सहायता से चारभुजा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चारत हैं वहीं मृतक को मुर्दा घर में रखवाया गया। जहां शनिवार को परिजन आने के बाद पीएम करवा शव परिजनों को सौप जाएगा ।वही बार-बार पंजाब मोड में हो रही घटना के बाद प्रशासन एवं आरएसआरडीसी सड़क निर्माण विभाग ठंडे बस्ते में आंख मूंद बैठा है।

 इतना ही नहीं 8 दिसंबर को आमेट राछेड़ी के महात्मा गांधी विद्यालय से 65 बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर इसी जगह पर पलट जाने से तीन बालिकाओं की दर्दनाक मौत हुई थी ।जहां पर सरकार ने तुरंत आनंद-फानन में सड़क निर्माण विभाग एवं आरएसआरडीसी से एलीवेट रोड बनवाने एवं मार्ग को चौड़ा करने की आदेश दिए थे। जो कार्य केवल पंजाब मोड में साइड की दीवार बनाने तक ही सीमित रह गया। वही 7 दिसंबर को चारभुजा भटेवर मेगा हाईवे केलवाड़ा के निकट धोला की ओड मार्ग पर राशन के गेहूं भरकर केलवाड़ा जा रहा ट्रक रात्रि में करीब 1:00 बजे 30 फीट खाई में गिरने से केबिन के अंदर बैठे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हुई थी। वही इस वर्ष जनवरी 2024 से लगाकर दिसंबर तक कुल देसूरी मार्ग पर 4 मौतें एवं कुल 20 घायल हुए हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी