पुजारी चव्हाण परिवार द्वारा लगाया लापसी का भोग


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा नाथ मंदिर में चौदस रात्रि पर रविवार को बाल स्वरूप ठाकुर जी का पुजारी द्वारा वैवाण निकाला गया। जहां पर प्रति माह बदलने वाले नए पुजारी चव्हाण परिवार द्वारा भगवान के बाल स्वरूप को वापसी का भोग धरा कर प्रसाद भक्तों को बांटा गया। रविवार को रात्रि ठीक 8:00 बजे भगवान के बाल स्वरूप को गाजे बाजे के साथ निज मंदिर से बाहर नगार चौक में लाए ।जहां रेवाड़ी वाले पुजारी द्वारा गुलाब के फूलों से श्रृंगार धरा कर भक्तों को दर्शन करवाए गए। मंदिर परिसर धर्म मय हो गया। एवं भक्तों द्वारा ठाकुर जी के जय कारे लगाए गए । आज चारभुजा नाथ मंदिर में सोमवती अमावस्या पर भगवान को विशेष श्रृंगार एवं झांकी के भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे। जहां भक्तों द्वारा केसरिया भात लापसी सहित अन्य व्यंजन का भगवान को भोग धारा कर महाप्रसादी कर भक्तों को भोजन करवाया जाएगा ।