पुष्टीमार्गीय परंपरानुसार विशाल बावा की हुई मारकंडेय पूजा
विशिष्ट जनों ने प्रेषित किए श्री विशाल बावा को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश

पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: नाथद्वारा पुष्टिमार्गय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर राकेश महाराज के सुपुत्र युवाचार्य विशाल भूपेश कुमार बावा के जन्मोत्सव के अवसर पर मुंबई में सांताक्रूज स्थित तिलकायत के निवास स्थल पर विशाल बावा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु को विशेष श्रृंगार धरा कर विशेष भोग अरोगाया गया। मुंबई में प्रभु को अलग-अलग मनोरथ में लाड लडाए गए । तथा राजभोग दर्शन पश्चात विशाल बावा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में वल्लभ कुल की परंपरानुसार मारकंडेय पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें अष्ट चिरंजीवी की पूजा का विधान है। जिसमें अष्ट चिरंजीवी की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। यह पूजा पूर्ण विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार द्वारा पंड्याजी परेश नागर द्वारा करवाई गई। जिसमें तिलकायत के सानिध्य में समस्त वल्लभ कुल परिवार उपस्थित था। विशाल बावा के जन्मोत्सव के अवसर पर समस्त पुष्टि सृष्टि एवं विशिष्ट जनों ने विशाल बावा को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की जिनमें प्रमुख रूप से टेंपल बोर्ड की उपाध्यक्ष कोकिला बेन,लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश महाराज, टेंपल बोर्ड सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी,परिमल नथवानी,धनराज नथवानी, शिवचरण ,परेश भाई पारीक,राजेश कापड़िया,दैनिक भास्कर पवन अग्रवाल आदि ने अपनी बधाई शुभकामनाएं दी।विशिष्ट जनों ने प्रेषित किए विशाल बावा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।