दोपहर 12:00 बजे पिपरडा चौपाटी निवास स्थान से निकलेंगी मोक्षधाम यात्रा

गौरव बागौरा
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द :बीजेपी नेता गणेश पालीवाल एवम् युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित की माताजी व बंशीलाल पुरोहित बीजेपी मुंबई प्रवासी नेता राजस्थान मेवाड़ प्रवासी संघ अध्यक्ष रमेश पुरोहित की भाभीजी”सौसर बाई” पत्नी स्वर्गीय रामकृष्ण जी पालीवाल का आज मंगलवार दिनांक 31/12/24 को देवलोक गमन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12:00 बजे मोक्ष धाम यात्रा पीपरडा चौपाटी निवास स्थान से निकलेंगी