दानपात्र तोड़ लाखों की नकदी और सोने चांदी के गहनों की चोरी
दो बार पहले भी चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था
भक्तों ने पुलिस की नाकामी के प्रति रोष जताया





महेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: प्रसिद्ध लोकदेवता जन जन की आस्था से जुड़ा ढेलाना भैरूजी मन्दिर में हुई चोरी की वारदात की बड़ी वारदात में चोरों ने दानपात्र तोड़ लाखों की नकदी और सोने चांदी के गहनों को चोरी कर लेगए। इस घटना की जानकारी लगते ही तहसील दार वह आमेट थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे । मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि दान पेटी को वर्ष में दो बार खोला जाता हे ।ओर 31 दिसंबर को दान पेटी खोलनी थी । उसके पहले चोरों ने भगवान के मंदिर में चोरी का अंजाम दिया। लाखों रुपए के गहने और नकदी बड़ी दानपेटी को भी तोड़ा इस मंदिर में दो बार पहले भी चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था ।
चोर पकड़ में नहीं आए ।मगर तीसरी बार भी चोरों ने चोरी कर मंदिर विकास के लिए भगवान के सहयोग का धन माल ले उड़े उस पर भैरूनाथ के भक्तों ने पुलिस की नाकामी बताई ।ओर तीन बार एक ही जगह चोरी हो रही हैं।तो पुलिस क्या कर रही थीं।
भक्तों ने पुलिस की नाकामी के प्रति रोष जताया । और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने ओर माल बरामद करने की अपील की नहीं तो थाने का घेराव कर आंदोलन अनशन किया जाएगा।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।आगे जांच जारी हैं।