Friday, March 14, 2025

Epaper

ढेलाना भैरूजी मन्दिर में हुई चोरी की वारदात

दानपात्र तोड़ लाखों की नकदी और सोने चांदी के गहनों की चोरी

दो बार पहले भी चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था

भक्तों ने पुलिस की नाकामी के प्रति रोष जताया

                    महेश पालीवाल

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: प्रसिद्ध लोकदेवता जन जन की आस्था से जुड़ा ढेलाना भैरूजी मन्दिर में हुई चोरी की वारदात की बड़ी वारदात में चोरों ने दानपात्र तोड़ लाखों की नकदी और सोने चांदी के गहनों को चोरी कर लेगए। इस घटना की जानकारी लगते ही तहसील दार वह आमेट थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे । मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि दान पेटी को वर्ष में दो बार खोला जाता हे ।ओर 31 दिसंबर को दान पेटी खोलनी थी । उसके पहले चोरों ने भगवान के मंदिर में चोरी का अंजाम दिया। लाखों रुपए के गहने और नकदी बड़ी दानपेटी को भी तोड़ा इस मंदिर में दो बार पहले भी चोरों ने चोरी का अंजाम दिया था ।
चोर पकड़ में नहीं आए ।मगर तीसरी बार भी चोरों ने चोरी कर मंदिर विकास के लिए भगवान के सहयोग का धन माल ले उड़े उस पर भैरूनाथ के भक्तों ने पुलिस की नाकामी बताई ।ओर तीन बार एक ही जगह चोरी हो रही हैं।तो पुलिस क्या कर रही थीं।
भक्तों ने पुलिस की नाकामी के प्रति रोष जताया । और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने ओर माल बरामद करने की अपील की नहीं तो थाने का घेराव कर आंदोलन अनशन किया जाएगा।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।आगे जांच जारी हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी