तहसील की 12 टीमें ले रही भाग
म



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: चारभुजा स्थित डापेटा ग्राउंड पर शूरू हुई । प्रतियोगिता के आयोजक फ्रेंड्स क्लब टीम प्रभारी देवीलाल सेवक ने बताया कि तहसील स्तरीय शीतकालीन चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज बुधवार से प्रारंभ हुई।जिसमे प्रमुख अतिथि जिला महामंत्री किशनलाल भंडारी, मंडल अध्यक्ष किशनलाल पंचोली ,पंचायत समिति सदस्य कैलाश गुर्जर, पुष्कर गुर्जर एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर के द्वारा किया गया । वही उद्घाटन मैच चारभुजा बनाम रिछेड़ के बीच खेला गया। जहां चारभुजा टीम विजय रही। वही ग्राउंड में बैठने एवं पानी की टंकी निर्माण हेतु 7 लाख की घोषणा पंचायत समिति सदस्य कैलाश गुर्जर द्वारा की गई थी। जिनकी स्वीकृत होने पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं कुंभलगढ़ प्रधान कमला दसाणा का आभार जताया ।वहीं डापेटा ग्राउंड पर तहसील की 12 टीमें भाग ले रही है।