बजरी के कारण टला बड़ा हादसा ,25 जने ट्रक में थे सवार


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पाली स्टेट हाईवे देसूरी के पंजाब मोड में नया वर्ष लगने के साथ ही बुधवार को प्रातः गुजरात के अहमदाबाद से जोधपुर की तरफ कपास भरने जा रहा ट्रक अचानक घाट में ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने शूज बूज दिखाते हुए। ट्रक को पहाड़ी की तरह बंजरी में चढ़ा दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वही एक दिन पूर्व पंजाब मोड में पहाड़ी के नीचे ठेकेदार झीलवाड़ा निवासी हैप्पी सिंह सोलंकी द्वारा बजरी भरा बड़ा डंपर खाली करवाया। जिससे आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। 25 मजदूरों की जान बच गई। ट्रक जोधपुर कपास भरने के लिए जा रहा था जिसमें 25 मजदूर सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी ठेकेदार हैप्पी सिंह सोलंकी ने बताया ।कि अगर बजरी नहीं होती। तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे को रोकने के लिए 8 दिसंबर को हुई। घटना के बाद देसूरी घाट में पहुंची उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद दिया कुमारी सहित कई राजनेता जिलाधीश जिला पुलिस अधीक्षक सहित आल्हा अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए जल्द ही इस मार्ग का दुरुस्ती करण करवाने एवं एलिवेटेड रोड घटना स्थलों पर सुरक्षा दीवार, संकेतक बोर्ड एवं विकट मोड को हटवाने को लेकर निर्देश दिए जहां सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। जो कार्य प्रगति पर हैं।