Saturday, March 15, 2025

Epaper

मंड्या में मुनि श्री के सानिध्य में नववर्ष का आध्यात्मिक अनुष्ठान सम्पन्न 

                        विकास धाकड़

                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई डेस्क:कर्नाटक युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि मोहजीत कुमार के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन मण्डिया में सन्‌ 2025 के प्रथम दिन का आगाज श्री, घी, धृति, शान्ति, शक्ति तेजस्विता और विघ्न हरण मंत्रों की आराधना से हुआ।
नववर्ष आध्यात्मिक अनुष्ठान का उप‌क्रम नमस्कार महामंत्र के साथ परमेष्ठी गीत के संगान से प्रवर्धमान किया गया। मुनि मोहजीत कुमार ने मंत्राराधक विशाल परिषद को संबोधित करते हुए‌। कहा कि इस शताब्दी के रजत वर्ष का शुभारम्भ के सन् और केलेन्डर बदलने के साथ जीवन की प्रत्येक क्रिया-कलापों को रजत सम उजली बनाने का प्रयास करें। नव वर्ष पर संकल्प करें कि जीवन की हर प्रकृति संयमित और सात्विक हो। शारीरिक, मानसिक, भावात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा का विकास हो। जीवन का हर पल ऊर्जावान-मंगलमय हो । इस अवसर पर मुनि जयेश कुमार ने कहा – मानव को नव्यता पसंद है। हर चीज अपग्रेडेड और नई होनी चाहिए। पर यह नव्यता की चाह सिर्फ बाहरी वस्तुओं के लिये ही ना हो अपितु हम अपने आप में भी नयापन लाएं । नव वर्ष के अवसर पर हम ऐसे संकल्प ग्रहण करे। जो हमें हमारे नए स्वरूप को डिस्कवर करने और बेहतर भविष्य के निर्माण में योगभूत बने। मंड्या श्रावक समाज के साथ ही बेंगलुरु, चिकमंगलूरु, मैसूरु आदि क्षेत्रों से समागत श्रद्धालुओं ने मंगलपाठ श्रवण का लाभ लिया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी