Friday, March 14, 2025

Epaper

हनी ट्रैप के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

तीन महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है

                       दिनेश पालीवाल

              म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद. शहर के व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह की मुख्य सरगना सहित तीन महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजू उर्फ सोनू वैष्णव निवासी देवगांव थाना कांकरोली, योगेश उर्फ राजेश गुर्जर निवासी देवगांव थाना कांकरोली, कमलेश वैष्णव निवासी छापरी थाना गंगापुर जिला भीलवाडा है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ की कई मामलों में शामिल होने की बात स्वीकारी है। इस पर पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि हनी ट्रेप मामले में सुनीता उर्फ शालिनी लखारा निवासी सायरा थाना हाल पायडा थाना भूपालपुरा उदयपुर शामिल है। जबकि गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानु उर्फ तमन्ना खान चौमुखा महादेव मन्दिर जलचक्की कांकरोली थाना है। पुलिस ने मुख्य सरगना जन्नत बानु से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनिता उर्फ शालिनी लखारा निवासी उदयपुर व गिरोह के अन्य सदस्य अम्बालाल निवासी नेगडिया जिला भीलवाडा के साथ मिलकर हनी ट्रैप योजना करना बताया। गिरफ्तार आरोपियों ने कांकरोली व आस-पास के क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी, धनवान व्यक्तियों को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने की वारदात करना कबूल किया है। एक अन्य व्यापारी ने भी दर्ज कराया मामला

इधर गिरोह की गिरफ्तारी होने पर अन्य सोने चांदी के व्यापारी ने भी कांकरोली थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि मेरी दुकान पर जन्नत बानु निवासी जलचक्की कांकरोली ज्वैलरी खरीदने आती रहती थी। जन्नत बानु ने उसे एक नम्बर दिए और उसे ज्वैलरी खरीदने को लेकर उससे बात करने की कही। उस महिला से फोन पर संपर्क किया तो ज्वैलरी खरीदने के लिए आने की कही। उसने अपना नाम अफसाना बताया। वह मुझे बातों में फंसाने लगी। उसने एकदिन मादडी चौराहा बुलाया। कार से मिलने गया तो अफसाना कार में आकर बैठ गई। मेरे से मीठी-मीठी करती रही। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसमें से चार लोग थे। उन्होंने वीडियो चालू कर दिया। मारपीट की। उसमे एक लड़का श्रवण ने उसकी पत्नी से रंगरेलिया मनाने का आरोप लगाया। फिर सभी ने मारपीट की। आरोपी उसे जंगल में ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। मेरी जेब में रखे 25 हजार रुपए अफसाना ने निकाल लिए। श्रवण नाम के व्यक्ति व उसके साथ आए लोगों ने मुझसे दस लाख रूपए की मांग की। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस डर से वह तीन 3.75 लाख रुपए लेकर मोही फाटक गया। डराकर रूपए ले लिए। उक्त घटना में संलिप्त श्रवण गुर्जर निवासी पनोतिया नया धर थाना कुंवारिया, अफसाना खां निवासी नवरत्न कॉलोनी कांकरोली को गिरफतार किया है। इन सभी आरोपियों की मुख्य सरगना जन्नत बानु उर्फ तमन्ना का होना बताया है। पूर्व में गिरफ़्तार किए तीन आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी