


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई डेस्क: आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि कुलदीप कुमार एवं मुनि आलोक कुमार का मधुर मिलन तेरापंथ भवन चेंबूर में हुआ। इस अवसर पर मुनि कुलदीप कुमार मुनि आलोक कुमार मुनि मुकुल कुमार मुनि हिम कुमार चारों संतों की परस्पर प्रमोद भावना देख कर संपूर्ण श्रावक समाज गदगद हो गया। दोनों सिंघाडो का दस वर्षों के पश्चात मिलन हुआ है। इस अवसर पर तेरापंथी सभा तेरापंथ महिला मंडल, युवक परिषद् एवं महासभा के पदाधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम अत्यंत प्रभावक रहा। इस अवसर पर पुरे समाज की सराहनीय सहभागिता रही !