Friday, March 14, 2025

Epaper

वैष्णव समाज की विजेता टीम ने ईनामी राशि आमेट गौशाला को भेंट की

                          पवन वैष्णव

                   म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट वैष्णव बैरागी समाज की आमेट में आयोजित हुई। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता वैष्णव प्रीमियर लीग में विजेता रही एसबीएम क्लब राजसमंद टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी के साथ 31000 ₹ ( इकतीस हजार) रुपए की नकद राशि भी ईनाम के रूप में पारितोषिक प्रदान किया गया । एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव सुपुत्र गणेश दास वैष्णव निझरना ने प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ को ईनाम में मिली। इकतीस हजार रुपए की राशि पुनः आमेट में बनी जयसिंह श्याम गौशाला में गौमाता की सेवार्थ राशि भेंट कर दी । एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव व टीम द्वारा इस पुनीत गौसेवा कार्य के लिए अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव अहमदाबाद, उपाध्यक्ष देवेन्द्र वैष्णव, महामंत्री राजू वैष्णव,अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, रमेश वैष्णव, वीणा वैष्णव आदि ने एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अशोक वैष्णव, विष्णु कुमार वैष्णव आमेट, भजन गायक लेहरुदास वैष्णव,मुकेश वैष्णव सियाणा,भरत वैष्णव,बजरंग दास, महेंद्र वैष्णव,पवन वैष्णव आगरिया ,श्रवण वैष्णव जेतपुरा, विष्णु , मुरली आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी