शीतकालीन प्रतियोगिता के दूसरे दिन डापेटा ग्राउंड पर खेले गए मेच में

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: चारभुजा डापेटा खेल मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में चारभुजा,सेवंत्री व जनवाद टीम पहुंची सेमीफाइनल में
तहसील स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता के दूसरे दिन डापेटा ग्राउंड पर मैच खेले गए। जिसमें प्रथम मैच चारभुजा बनाम घाटड़ा के बीच खेला गया जहां फ्रेंड्स क्लब चारभुजा विजय रही ।वही दूसरा मैच के चारभुजा बनाम मानवतो का गुड़ा के बीच खेला गया। जिसमें भी फ्रेंड्स क्लब चारभुजा टीम विजय रही । प्रतियोगिता के आयोजन करता फ्रेंड्स क्लब टीम प्रभारी देवीलाल सेवक ने बताया ।कि तहसील स्तरीय शीतकालीन चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता चारभुजा के डापेटा ग्राउंड पर चल रही है। जहां कुल 12 टीमें भाग लेरही है । गुरुवार को फ्रेंड्स क्लब चारभुजा के अलावा सेवंत्री एवं जनावद टीम सेमीफाइनल में पहुंची। जहां सेमीफाइनल मैच आज शुक्रवार को खेला जाएंगे।