पुलिस ने तुरंत प्रभाव से करवाई कर गाड़ी की जप्त

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ जंगल विलेज सफारी कराने वाले जिप्सी ड्राइवर के द्वारा खतरनाक तरह से कार चलाने ओर पर्यटकों की जान को खतरे में डालनेवाले स्टंट ड्राइवर पर पुलिस तुरंत प्रभाव से करवाई करें ।जान लेने के इरादे से गाड़ी को भगाया बल्कि ज़िक जैक कर मारने के इरादे से दौड़ाई और वीडियो आने के बाद पुलिस ने जागरूक पत्रकारों की खबर को देख करवाई कि जिप्सी जप्त कर ड्राइवर को पाबंद किया हैं।कुंभलगढ़ के जागरूक पत्रकारों को धन्यवाद पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जो सहयोग दिया।