युवाचार्य विशाल बावा एवं बहुजी ने रजाई ऊपर्णा ओढ़ाकर किया सत्कार



नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: नाथद्वारा शनिवार को नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली। जहां अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका अनंत अंबानी और उनके साथ परिवार ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए, जिसके बाद बैठक जी में मंदिर परंपरा के अनुसार मंदिर पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत के सुपुत्र युवाचार्य विशाल बावा एवं बहुजी ने रजाई ऊपर्णा ओढ़ाकर ओर प्रसाद प्रस्तुत कर उनका समाधान किया आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंदिर अधिकारी सुधाकर शास्त्री सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, सचिव लीलाधर पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे।