राजभोग दर्शन में शोभायात्रा संग श्री ध्वजा जी पधारे राजकोट
राजकोट में निर्मित भव्य वृंदावन धाम में बिराजेंगे श्री ध्वजा जी मंगलवार को होगा भव्य आरोहण


न
नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में 6/1/2025,सोमवार को श्रीजी स्वरूप ध्वजा जी की पधरावनी राजकोट के समीप ईश्वरिया गांव में वृंदावन धाम की परिकल्पना से निर्मित वृंदावन धाम में पधारने के लिए राजभोग दर्शन में श्री कृष्ण भंडार से मूल ध्वजाजी श्रीजी छवि संग झाँपीजी में राजकोट के लिए श्रीनाथ बेंड की मधुर ध्वनियों के बीच शोभायात्रा में राजकोट पधारे। श्री ध्वजाजी नाथद्वारा से उदयपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन द्वारा विशाल बावा के कर कमलों द्वारा राजकोट पधरायी गई। जहां राजकोट एयरपोर्ट पर मोलेश भाई उकानी एवं उकानी परिवार द्वारा ध्वजा जी का भव्य स्वागत किया गया तथा वहां से राजकोट के समीप ईश्वरिया गांव में निर्मित वृंदावन धाम में पधराया गया जहां पर मंगलवार को ध्वजाजी का विशाल बावा के कर कमलों द्वारा भव्य आरोहण किया जाएगा। ध्वजा जी के पधारने के अवसर पर ध्वजा जी के मुखिया निलेश सांचिहर, मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह,तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, समाधानी उमंग मेहता, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास,मंदिर के पंड्या परेश नागर, जमादार हर्ष सनाढ्य, विजय गुर्जर,भावेश सनाढ्य आदि सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे।

