



विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर द्वारा निर्माण एक कदम विकास की और आयाम के तहत विद्यालय संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसके तहत आर. एच. काते इंग्लिश स्कूल को चेंबूर महिला मंडल द्वारा वॉटर प्यूरीफायर की सुविधा प्रदान की गई। वॉटर प्यूरीफायर के उद्घाटन के कार्यक्रम में चेंबुर के एम.एल.ए.तुकाराम काते, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कोषाध्यक्ष नरेश जी
सोनी तथा कार्यसमिति सदस्य प्रशांत तातेड की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रमेश धोका तथा उनकी टीम तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष हुकुम सांखला तथा उनकी टीम की सराहनीय उपस्थिति रही, कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। तत्पश्चात तुकाराम जी काते सर द्वारा वॉटर प्यूरीफायर का उद्घाटन किया गया। तुकाराम काते सर ने तेरापंथ महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके कार्यों को सराहा,वॉटर प्यूरीफायर के उद्घाटन के इस कार्यक्रम में चेंबूर महिला मंडल की बहनों तथा अन्य सदस्यों सहित लगभग 30 सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।