







मांगीलाल जोशी
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई :मुंबई के घाटकोपर में नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा की नवगठित कार्यकारिणी का घाटकोपर विप्र खण्ड द्वारा दुर्गेश जोशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत सत्कार एवं चिंतन-मंथन शिविर रखा गया। जिसमें घाटकोपर मुंबई व नवी मुंबई से आए विभिन्न विप्र बंधुओं ने अपने विचार साझा किए। मुख्य रूप से घाटकोपर खंड के रमेश , कैलाश , कमलेश , शांति लाल , युगल ,
महेन्द्र , बाबु लाल , अम्बालाल , भंवर लाल, मुरली , जमुनाशंकर , मैंन मुंबई विप्र खण्ड से राम लाल नवीं मुंबई विप्र खण्ड से कालू लाल , प्रकाश ब्रह्मा नंद , जमनाशंकर , प्रकाश रख्यावल, प्रेम अकावत, दिनेश , मुकेश , चेतन , नरेश अर्जुन लाल , मोहन , मालाड विप्र खण्ड से गणपत , नरेश , गणेश , बंशी लाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। व अपनी चिंताओं और संगठन को आगे कैसे ले जाया जाए। इस बारे में कार्यकारिणी को अवगत कराया। चर्चा बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। तथा अध्यक्ष बाबू लाल जोशी महामंत्री जय पुरोहित ने आश्वासन दिया। कि सबको साथ लेकर चलेंगे जो भी गलतियां हुईं है । उसे भविष्य में नहीं दोहराएंगे और सभी भाइयों को विश्वास में रखते हुए समाज को नए आयाम तक लेकर जायेंगे। आज की चर्चा के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं । दुर्गेश जोशी ने एक मुख्य कोर कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा जो मुख्य कार्यकारिणी का यथासमय मार्गदर्शन करेगी।और योजनाएं बनाएगी तथा कार्यकारणी उन परामर्श व योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्य करेगी। मुख्य कोर कमेटी में सभी खण्डों (जॉन) को योग्यता अनुसार उचित प्रतिनिधित्व देने का भी सुझाव दिया। इन सुझावों का सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
समाज की त्रिस्तरीय कार्यकारिणी का भी प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया। त्रिस्तरीय कार्यकारिणी में एक पहली कोर कमिटी, दूसरी मुख्य कार्यकारिणी व तीसरी खण्ड या जॉनवाईज कार्यकारिणी होगी और तीनों ही आपसी समन्वय से कार्य करेगी।
साथ ही रमेश मानकावास व राम लाल बामनहेड़ा ने सभी को साथ लाने, आपसी मनमुटाव मिटाने, उनको ग्रुप में फिर से जोड़ने और समाज के अगले कार्यक्रम में बग़ैर किसी पूर्वाग्रह के सभी को आमंत्रित करने का निवदेन किया ।जिसे कार्यकारिणी ने एक पितातुल्य आदेश मानते हुए उस पर अमल करने का आश्वासन दिया।
रमेश व रामलाल ने यह भी निवेदन किया कि अब आगे से कोई भी अनुशासनहीनता करें तो उसके खिलाफ़ कोर कमेटी व मुख्य कार्यकारिणी उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया। कार्यकारिणी के भव्य आदर सत्कार और सम्मान के लिए अध्यक्ष बाबू लाल जोशी, महामंत्री जय पुरोहित, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी लाल पुरोहित सचिव अशोक विष्णु अकावत व अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्न्ता व्यक्ति और सभी का आभार जताया।