तिलकायत राकेश महाराज के 75 वें जन्मोत्सव पर
भव्य निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
कनक कमल ट्रस्ट लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में भव्य आयोजन
विशाल बावा की प्रेरणा से मंदिर सेवा कर्मियों की प्राथमिकता आमजन के लिए चिकित्सा शिविर का मोती महल में आयोजन हुआ
तिलकायत ने पुष्टि सृष्टि के वैष्णव जन को दिया आशीर्वाद विशाल बावा ने अपने संबोधन में सभी को जन्मोत्सव की दी बधाई
नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमंद: नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत पूज्य गो.ति. 108 राकेश इंद्र दमन जी) महाराज के 75 वें शुभ जन्मोत्सव के उपलक्ष में महाराज की आज्ञा एव गो.चि.105 विशाल भूपेश कुमार जी )बावा की प्रेरणा से मंदिर सेवा कर्मियों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता एवं उनके समय की अनुकूलता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में का आयोजन कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में आज 16/03/2024 शनिवार को मोती महल चौक में आयोजित हुआ! चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गो. ति.108 राकेश जी इंद्रदमन जी महाराज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद एवं विशाल बावा के बधाई संदेश एवं श्रीनाथजी मंदिर के बड़े मुखिया इंद्रवदन जी गिरनारा एवं मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य द्वारा प्रभु श्रीनाथजी की छवि पर माल्यार्पण कर किया गया!श्रीनाथ जी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य द्वारा सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया गया! मोती महल चौक में आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 200 रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया जिसमें मंदिर सेवा कर्मी एवं आमजन सम्मिलित हुए जिसमें 25 मरीजों की ईसीजी की गई एवं 150 मरीजों का शुगर एवं बीपी चेक किया गया!
चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिनमें प्रो. डॉ. जे.के.छापरवाल (वरिष्ठ फिजीशियन वाइस चांसलर साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी उमरडा उदयपुर ),डॉ.बीएल जाट (क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसिया), डॉ.अनिल शाह ( जनरल सर्जन), डॉ. सतीश चौधरी (एमडी फिजिशियन) डॉ. प्रकाश चौधरी (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. के के शर्मा (सर्जन ऑर्थोपेडिक), डॉ. हेमंत माली (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ.नरेंद्र जोशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), शिविर में मरीजों को निशुल्क बीपी, शुगर,HBA1C, बीएमआई, व आवश्यक जरूरी जांच एवं दवा वितरित की गई। शिविर का समय प्रातः 11:00बजे से दोपहर 2:00 बजे का रखा गया!इस दौरान कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के सेवक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। जिनमें श्री नवनीत प्रिया जी के मुखिया घनश्याम सांची हर,श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, महाराज के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी दिनेश मेहता,उमंग मेहता, लायंस क्लब वल्लभा के पदाधिकारी भूपेश भाटिया, धर्मेंद्र व्यास,विजेश सिसोदिया, उत्सव भाटिया, शुभम तापड़िया, पंकज छापरवाल,पियूष लोढा, दिलीप कसेरा,इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे। जिन्होंने इस शिविर में अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान की!