मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी सह परिवार सहित किए दर्शन


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के पीठाधीश्वर राकेश महाराज के सुपुत्र विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को दि.8/1/2025,बुधवार को श्रीजी की सेवा में बड़े मनोरथ में छप्पन भोग की सेवा में श्रीजी प्रभु को छप्पन भोग अरोगा कर ठाकुर जी को लाड लड़ाए। इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को विशेष शृंगार धराया गया। जिसमें विशेष रूप से फिरोजी जरी के चागदार बागा के वस्त्र एवं श्री मस्तक पर प्रभु को गोकर्ण के साथ घेरा धराया गया। इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को लाडले लाल प्रभु के संग छप्पन भोग के विशेष भोग धराएं गए। विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर राजभोग दर्शन में आरती उतारी। विशाल बावा ने राजभोग दर्शन पश्चात मनोरथी हिमांशु भाई मेहता एवं उनके साथ पधारे पूर्व सांसद बोरीवली मुंबई से गोपाल शेट्टी और उनकी धर्म पत्नी वह मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी और उनके सुपुत्र सहित संपूर्ण परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। एवं आशीर्वाद प्रदान किया । इस दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा भी उपस्थित रहे।