कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच सी लिंक के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है.m
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
जम्मू-कश्मीर में होगा महाराष्ट्र भवन का निर्माण दूसरी ओर, महाराष्ट्र कैबिनेट ने महाराष्ट्र भवन के निर्माण का संकेत देते हुए जम्मू-कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन की खरीद को मंजूरी दे दी है. वहीं, अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर किया गया है. कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच सी लिंक के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है.