Friday, March 14, 2025

Epaper

मुंबई के दर्शनार्थी पहुंचे चारभुजा ठाकुरजी के द्वार

पालीताना नाकोड़ा धाम के दर्शन कर सैकडो यात्रियों का भामाशाह बाबूलाल राठौड़ ने उपर्णा पहना किया स्वागत

                       मनीष दवे

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: चारभुजा कस्बे में मुंबई से 300 महिला पुरुष यात्रियों का जत्था गुरुवार प्रातः चारभुजा पहुंचने पर भामाशाह बाबू लाल राठौड़ वह परिवार ने ठाकुरजी का ऊपर ना पहना कर सभी का राठौड़ वाटिका में स्वागत सम्मान किया गया। तथा सभी को चाय नाश्ता, और भोजन प्रसाद करवाया गया। भामाशाह बाबू राठौड़ ने बताया। कि यह जत्था कोयल कुंभलगढ़ के निवासी गोमती बेन प्यार चंद मेहता परिवार द्वारा आयोजित किया गया।यात्री जत्था मुंबई से रवाना होकर पालीताना, नाकोड़ा धाम के दर्शन करते हुए। गुरुवार को प्रातः चारभुजा धर्म नगरी में पहुंचा। जो चारभुजा से कोयल पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम के साथ यात्रा संपन्न हुई। यात्रियों के सम्मान करने के दौरान बाबूलाल राठौड़ ,बसंत पालीवाल, शांतिलाल टेलर, प्रकाश सोनी ,संपत पालीवाल ,कमलेश टेलर ,हीरालाल जोशी, किशन सिंह ,केशुलाल पालीवाल, प्रकाश वैष्णव सहित चारभुजा के गणमान्य उपस्थित रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी