Friday, March 14, 2025

Epaper

उत्तरप्रदेश सीएम योगी का कुंभ में दो दिनों के प्रवास पर पहुंचे संतो के साथ किया भ्रमण

कुंभलगढ़ बेरों के मठ व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज भी रहै साथ

                    देवीसिंह राजपूत

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई डेस्क:प्रयागराज में शुरू हुए पवित्र कुंभ मेले में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जहां कुंभ मेले का लिया जायजा व्यवस्था देखी ओर संतो से मिले इस दौरान राजस्थान के
कुंभलगढ़ स्थित बेरों के मठ के मठाधीश व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज भी योगीजी के साथ मौजूद रहे । जल्द पहला शाही स्नान शुरू होगा ।लाखों हिंदू सनातनी पहुंचे हैं।और करोड़ों भक्तों कुंभ में पहुंचेंगे । पवित्र
कुंभ  की मान्यता हे कि स्वयंम भगवान भी मेले में संतो महात्माओं ओर तपस्वियों के रूप में पहुंचते है।ओर 12 वर्षों में एक बार आने वाले कुंभ का सभी करते हे। इंतज़ार और पीएम मोदी के भी आने की संभावना हैं। व्यवस्थाओं की बात करे तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोरदार प्रबंध किए हे।एक बार संतो महात्माओं ओर तपस्वियों के दर्शन करने जरूर जाए कुंभ मे जहां आप को कभी ना दिखने वाले संत वहां जरूर  आते हे और दर्शन भी  देंगे ।हिंदुओं  अपनी संस्कृति का महापर्व होता हैं।कुंभ तीर्थ और उनके दर्शन और पवित्र संगम तट पर प्रयागराज में शाही स्नान करने जरूर जाए।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी