पंजाब में आतंकवाद की वापसी, 47 दिनों में 9वां ग्रेनेड अटैक: अमृतसर की गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट,बब्बर खालसा के हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पोस्ट पर ली जिम्मेवारी । ज्ञात रहे कि जब से आपियो की सरकार बनी हे ।तब से खालिस्तानी आतंकियों का मनोबल बढ़ गया हे।ओर देश को स्थिर करने में लगे हुए हे।पिछले दिनों यूपी में हुए । एनकाउंटर में पंजाब की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपी खालिस्तानी तीन आतंकी को मार गिराया था।ओर उसके बाद भी हमले रुक नहीं रहे।