प्रताप के जयकारों से गूंजी हल्दीघाटी पिली माटी को किया नमन


मनीष पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:खमनोर नाथद्वारा में 10 राज बटालियन राजस्थान डायरेक्टरेट के तत्वाधान में चल रहे 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के एनसीसी शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत, हल्दीघाटी शिविर में सोमवार को 600 एनसीसी कैडेट ने हल्दीघाटी के मूल युद्ध स्थलों का भ्रमण किया।
राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी के कमान अधिकारी कर्नल विपुल बया ने बताया। कि इन शिविर में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के 600 कैडेटस भाग ले रहे है। शैक्षणिक भ्रमण के तहत सभी छात्र सैनिकों ने हल्दीघाटी स्मारक, चेतक नाला,चेतक समाधि, हल्दीघाटी दर्रा, शाहीबाग, युद्ध भूमि रक्त तलाई आदि स्थानों का अवलोकन किया। व महाराणा प्रताप एवं अकबर की सेना के मध्य हुए हल्दीघाटी युद्ध सहित चेतक की स्वामीभक्ति के बारे में विस्तार से जाना।
इस अवसर पर हल्दीघाटी पर्यटन समिति के संस्थापक कमल मानव ने डिप्टी केम्प कमांडेंट कमांडर मनीष 2 राज नेवल विंग कमांडर मनीष व एनसीसी अधिकारी ओमप्रकाश जैन के सहयोग से मुख्य रणभूमि रक्ततलाई में कैडेट्स को हल्दीघाटी युद्ध की भौगोलिक जानकारी देते हुए। विशाल मानव श्रृंखला बना कर हल्दीघाटी युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र सैनिकों ने महाराणा प्रताप और भारत माता की जयकारों से समूची हल्दीघाटी को गुंजायमान कर दिया।
इस दौरान शिविर में प्रशिक्षण दे रहे करीब 50 ए एन ओ,जे सी ओ, एन सी ओ, सेंट मीरा संस्थान के सचिव हरिओम सिंह चौधरी, अशोक पालीवाल सहित सभी प्रशिक्षण प्रभारी उपस्थित रहे।