
विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा महाराष्ट्र राज्य के मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सचिव व्यंकटेश भट्ट से की मुलाकात इस दौरान एलिवेट,डिजिटल डिटॉक्स, जीवन विज्ञान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। एवं सचिव ने इसे महाराष्ट्र में लागू करने के लिए उपयुक्त प्रक्रिया द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वाशन दिया । इस अवसर पर अणुव्रत कैलेंडर 2025 भी मंत्रालय हेतु भेट प्रदान किया गया । कार्यक्रम में अणुविभा सें उपाध्यक्ष विनोद कोठारी ,महामंत्री मनोज सिंघवी, अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रोशनलाल मेहता, मंत्री राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी ,अणुव्रत दक्षिण मुंबई संयोजक नरेंद्र मुणोत,तेयूप से श्रेयांश मुनोत, दर्शन डागलिया आदि की विशेष उपस्थिति रही !