
मनिष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद :कुंभलगढ़ नाकाबंदी के दौराने
कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चुनाव के मधे नजर नाकाबंदी की गई इस दौरान बिलाड़ा जोधपुर निवासी आरटीओ इंस्पेक्टर सुमेरपुर परिवहन कार्यालय के सोहनलाल सरगरा और केलवाड़ा निवासी भेरुलाल गुर्जर को 50 पॉइंट 240 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है साथही एक बोलेरो गाड़ी को जप्त की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरटीओ इंस्पेक्टर सोहनलाल राजसमंद पासिंग बोलोरो गाड़ी से उमरिया खरोटा निवासी मांगीलाल गुर्जर से अफीम खरीद कर अपनी निवास स्थान पर ले जा रहा था । आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है