लेकिन सतर्क रहना जरूरी कुछ जरूरी सावधानियां रखने से इस वायरस से बचा जा

र
रीया व्यास
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
उदयपुर:चार साल पहले जब कोरोना आया तो देश और दुनिया में हड़कंप मच गया था। उसके बाद जब भी कोई नया वायरस सामने आता है तो लोगों में घबराहट हो जाती है। इन दिनों एक नया वायरस एक्टिव हुआ है जिसका नाम है एचएमपीवी। चीन से आए इस वायरस की खबरें सामने आते ही लोगों के जहन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। हर कोई इस वायरस की भयावहता को जानना चाहता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। विभाग की ओर से कहा गया है कि यह एक सामान्य वायरस है। घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। कुछ जरूरी सावधानियां रखने से इस वायरस से बचा जा सकता है। इसको लेकर एमबी हॉस्पिटल प्रशासन पूरी तरह तैयार है एमबी हॉस्पिटल में अलग से संक्रमण का वार्ड बनाया गया है, जिसमे 45 बेंड है आईसीयू का पार्ट है,वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने कहा कि घबराने के बजाय हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। सामान्य सी सावधानियां रखनी है जैसे हाथों को साफ रखें। थोड़ी थोड़ी देर बाद साबुन से धोएं। बार बार चेहरे को ना छुएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें। केवल अस्पताल जाने पर नहीं बल्कि किसी भी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं। ऑफिस में भी मास्क लगाए रखें। बुखार, जुकाम और खांसी जैसी शिकायत होने पर डॉक्टर की सलाह लें।