Friday, March 14, 2025

Epaper

अवैध कब्जे कर अंधविश्वास फैलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चारभुजा तहसीलदार को दिया ज्ञापन

                          मनीष दवे
                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील के सर्व धर्म समाज द्वारा शुक्रवार को चारभुजा तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर अंध विश्वास फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन मैं लिखा कि तहसील क्षेत्र से 5 किमी दूरी कुंभलगढ़ वन्य क्षेत्र अभ्यारण में रूपनगर स्थित ग्राम पंचायत मानवतो का गुड़ा के अंतर्गत रास्ते में एक विश्राम स्थल था। जहां पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मजार का निर्माण कर चादर रख दी। इतना ही नहीं कुछ वर्षों में दिनों दिन वह स्थान बड़ा होता गया। तथा 2000 वर्ग फीट क्षेत्र में कब्जा कर लिया। वही एक वर्ष पूर्व वहां पर पक्का निर्माण भी कर दिया। इतना ही  साथ ही सरस का गुड़ा में हिंदू समाज के ही लोग अतिक्रमण कर मजार बनाकर मौलाना की वेशभूषा पहनकर झाड़ू , फूंक एवं अंधविश्वास फैलाकर हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना प्रारंभ कर दिया। वही बोरड गांव में भी मजार बनाकर अंधविश्वास फैलाना प्रारंभ किया। जिसको लेकर पूर्व में 4 जनवरी को सर्व समाज की धर्म सभा चारभुजा कस्बे की होली चौक में रखकर प्रशासन को 2 फरवरी तक तहसील क्षेत्र में विशेष समुदाय द्वारा बनाई जा रही जगहो पर मजारों का निर्माण को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाए ।अगर 2 फरवरी तक यह कार्य नहीं होता है। तो समस्त जिले की सर्व समाज के हिंदुओं द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटवाएगा । जहां पर कोई अनहोनी घटना होती है। तो समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। यह निर्णय बैठक कर लिया गया था। वही ज्ञापन में थोरिया भाग,सेवंत्री के पुठिया, साथिया के बोरड,अंटालिया, सुखार , लामबोड़ी, बामनिया ,कड़िया इत्यादि गांवों में भी अवैध कब्जे कर मजार बनाने के लिए चबूतरे बनवाए हैं गए हैं। ज्ञापन देने वालों में धर्मचंद गुर्जर जिला सहसंयोजक, राजसमंद जिला महासचिव मेघवाल युवा संगठन के लक्ष्मण लाल चितरोलिया, प्रखंड संयोजक राहुल टेलर चारभुजा,रमेश,,लोकेश गुर्जर, भेरूलाल जैन , लेविश नगर संयोजक चारभुजा,मयंक, विष्णु, हरिराम, विजय ,पुष्पा, रामलाल, शंभू सिंह, भैरू सिंह ,विजय सिंह ,भगवानलाल, सहित कई लोग मौजूद थे।ज्ञात हो कि लैंड जिहाद  मुस्लिम लोगों ने जमीन हथियाने का बहुत बड़ा खेल साजिश के तहत सामाजिक धार्मिक ताने बाने को नष्ट कर सिर्फ हिंदुओं के क्षेत्र में जंगल जमीन ओर आदिवासियों के साथ हिंदुओं की बहन बेटियों ओर अब बहुओं को भी लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण कराया जा रहा हैं।जिसमे डूंगरपुर बांसवाड़ा मध्यप्रदेश  महाराष्ट्र छत्तीसगढ़  झारखंड बंगाल पंजाब भी चपेट में लिया जा रहा हे । इस पर तुरंत रोक लगे।ओर अवैध मजारों को हिंदू युवा शक्ति बजरंग दल खुद हटाए प्रशासन न करे करवाई तो उत्तराखंड की तरह।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी