संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा 15वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। विद्यालय की संस्था प्रधान टमु वैष्णव ने बताया। कि हाल ही में 15 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। जहां एथेलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय ,गोला फेक में प्रथम द्वितीय, भाला फेक में प्रथम द्वितीय, तस्तरी फेंक में प्रथम द्वितीय, 400 मीटर रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर रिले में प्रथम, खो खो में द्वितीय स्थान ,कबड्डी में प्रथम, ऊंची कूद में द्वितीय, जूड़ों में 32 व 36 किलोग्राम में प्रथम रही ।साथ ही समूह गान में भी विद्यालय की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए। द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जहां पर विद्यालय ही नहीं वरन जिले का नाम रोशन करने पर सभी छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया । जहां आगामी होने वाले संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में 11 ही छात्राएं भाग लेकर अपनी