सनातन संस्कृति के लिए गौ माता की सेवा जरूर करे

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा में चल रही भागवत कथा में कथा वाचक राष्ट्रीय संत योगी हितेश्वर नाथ सहित संतो ब्राह्मणों द्वारा शुक्रवार को 11 कोसी अरण्य परिक्रमा की तथा रास्ते में आने वाले समस्त धर्म स्थलों ,नदियों,तीर्थों को देखा ।वही गांव में लोगों को गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने एवं सनातन संस्कृति के लिए गौ माता की प्रतिदिन सेवा करना चाहिए।उन्होंने कहा कि गौ माता में विद्यमान 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए गौ माता की सेवा करने से हमें तन मन धन का आशीर्वाद मिलता है। अरण्य परिक्रमा चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। जो भीमकुंड, दूध तलाई ,रोकडिया हनुमान धाम, विश्वकर्मा धाम वागुन्दा , गोमती नदी तट राम दरबार स्थल,सेवंत्री रूपनारायण मंदिर पहुंचे ।जहां पर रूपनारायण भगवान के दर्शन किए। यात्रा दर्शन करने के बाद बेवटा धाम निमड़ी, होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर मोराणा चौराहा हनुमान मंदिर तक परिक्रमा पूरी कर चारभुजा कस्बे में पहुंचे। यात्रा में राष्ट्रीय संत योगी हितेश्वर नाथ, आचार्य कृष्णा मिश्रा ,आचार्य विशाल पाराशर,डॉ सोभा शर्मा , सर्वेश मिश्रा गुरु माता ,पंडित अजय वाजपेई, अरण्य 11 कोसी परिक्रमा के सदस्य पुजारी रामचंद्र गुर्जर ,गायत्री परिवार के सोहनलाल पालीवाल, नाहर सिंह सोलंकी, धनराज पंचोली भगवती प्रसाद के साथ ही महिलाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था में चारभुजा थानाधिकारी गोवर्धन सिंह मय जाप्ते के साथ चल रहे थे।