पूर्व नगर सेवक शिवा शेट्टी प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे


र द
कृपाशंकर दवेवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: गोराई व्यापारी संघ द्वारा हल्दी बाटी का आयोजन VIP बंगले में रखा गया।जहां रामू पालीवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारियों न आयोजन में भाग लिया। इस दौरान आयोजन में पधारे पूर्व नगर सेवक शिवा शेट्टी प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान व्यापारी। मंडल की और से शिव शेट्टी का शॉल श्री फल भेंट कर स्वागत किया।