पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ के संरक्षक पूर्व महामंत्री नन्द किशोर जी बागोरा का निधन
आज सुन्दरचा में होगा अंतिम संस्कार

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान ,राजस्थान टीवी
म्हारो राजस्थान ,राजस्थान टीवी
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ के संरक्षक मंडल समाज के पूर्व महामंत्री, मार्गदर्शक, समाजसेवी, भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व महामंत्री,कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी हर श्रेत्र में अपने ज्ञान रूपी गंगा को प्रवाहित करने वाले सनातन संस्कृति व सामाजिक परंपराओं की जानकारी के पुरोधा और समाज के आदरणीय सुंदरचा निवासी नंदकिशोर जी बागोरा का शनिवार 11/01/25 को स्वर्गवास हो गया है।जिनका अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा आज रविवार दिनांक 12/01/25 को प्रात: 10:00 बजे निज निवास स्थान से मोक्ष धाम,सुंदरचा के लिए प्रस्थान करेगी। म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी परिवार की और से भगवान अपने चरणों में स्थान दे, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे परिवार को दुःख की घडी में संबल प्रदान करें।