Friday, March 14, 2025

Epaper

गुर्जर गोड ब्राह्मण महासभा की नवीन कार्यकारिणी का किया गठन

कैलाश चंद्र जोशी (बेंगलोर) निर्विरोध बने अध्यक्ष मनोनीत

                          मनीष दवे

                 म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में मरेवडा भीलवाड़ा गुर्जरगोड ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई । जिसमें नवीन कार्यकारी का गठन किया गया।जहां पर सर्व समिति से कैलाश चंद्र जोशी बेंगलुरु को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया है।   अध्यक्ष द्वारा नवीन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोरीशंकर जोशी, उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा (कुड़ी वाला) , वरिष्ठ सचिव लादू लाल शर्मा (नोरावाला), सहसचिव रतनलाल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, संरक्षक जमनालाल शर्मा, नानालाल शर्मा, महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी (पूर्व सरपंच), संगठन मंत्री राजमल शर्मा बंशीलाल, रामरतन, सलाहकार मंत्री कृष्ण चंद्र को बनाया गया।  कार्यकारिणी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई ।   समाज के उत्थान के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने समाज में फैल रही कुर्तियां को मिटाने सहित पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी को माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया । जहां पर सभी नवनिर्मित पदाधिकारीयो एवं अध्यक्ष द्वारा भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं समाज के विकास हेतु मंगल कामना कि गई । विष्णु प्रसाद शर्मा, पवन कुमार ने समाज सुधार हेतु सुझाव दिए, मंच संचालन भगवती प्रसाद ने किया । रामरतन एवं बंशीलाल ने अध्यक्ष द्वारा समाज को संगठित करने एवं जनहित में सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी