चारभुजा थाने में 30 भेड़ों की चोरी का मामला कराया दर्ज
विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुलिस को चोरी गई भेड़ों सहित चोरों को पकड़ने का दिया आदेश
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी



राजसमन्द:चारभुजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाडावाडा गुजरान का राजस्व गांव चेचियों का गुड़ा से 8 जनवरी रात्रि में खेतों पर विश्राम के लिए नारलाई मारवाड़ से भेड़ों के जुड़ से रात्रि में 30 भेडे को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। रेवड़ के साथ मौजूद चरवाहे हरीश देवासी ने बताया। कि 8 जनवरी को नारलाई से पडासली के जंगलों में 300 के लगभग भेड़ों का झुंड लेकर भेड़ों के मालिक जा रहे थे। जो की चारभुजा टोल नाके से सभी को पिकअप में भरकर चेचियों का गुड़ा बस स्टैंड के पास खेतों में उतारा ।जहां पर उसी दिन देर रात्रि में 30 के लगभग झुंड से भेडे को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले गए। जिस पर चारभुजा थाने में मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। ज्ञात रहे यह रेवड़ तीन मालिकों के शामिल में था । जिसमें बाबूलाल रेबारी एवं कालू राम रेबारी दोनों नारलाई के उनके 220 रेवड़में से 30 भेड़े उन दोनों की चोरी हुई। जबकि बाबूलाल देवासी निवासी सादड़ी मादरा के 80 भेड़े पूरी थी। जहां प्रार्थियों द्वारा चोरी के बाद मंत्री ओटाराम देवासी को भी फोन पर सूचित किया। इधर कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को भी घटना की जानकारी दी गई। राठौड़ ने चोरी गई भेड़ों और चोरों को तुरान पकड़ने का सख्त आदेश दिया हैं। उपभोक्ता मंच चारभुजा के अध्यक्ष सोहनलाल गुर्जर सहित समस्त ग्रामीणों ने चोरों को पकड़वाने तथा गरीब परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।