Friday, March 14, 2025

Epaper

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

बनाई रंगोली आतिशबाजी कर मनाया उत्सव

                        पवन वैष्णव

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट उपखंड मुख्यालय पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने पर विशेष रूप आयोजन किए गए। नगर वासियों द्वारा अपने घरों पर घी के दीपक जलाए गए। वहीं विभिन्न मंदिरों में महिला मंडलों द्वारा कीर्तन किए गए । इसी कड़ी में आमेट के आराध्य भगवान जय सिंह श्याम मन्दिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा भव्य रंगोली बनाकर 1111 दीपक जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़ ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए। कहा कि अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान देकर अयोध्या में बने श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाई । यह हम सभी के सौभाग्य का विषय बना जिसे इतिहास के पन्नों में सदैव याद किया जाएगा । जिसके हम सभी साक्षी बने। नगर वासियों ने जय श्री राम के जयघोषों से संपूर्ण परिसर गुंजायमान कर दिया।
इसी के साथ भगवान जय सिंह श्याम मंदिर में भगवान जय सिंह श्याम को विभिन्न तरह के फूलों से बने मनमोहक बंगले में विराजमान करवाया गया । भगवान जय सिंह श्याम को केसरिया वस्त्र पहनकर स्वर्ण रजत के आभूषणों से श्रृंगार करवाया गया। संपूर्ण मंदिर को आकर्षक विद्युत साज से सजाया गया । अंत में शाम 8 बजे महाआरती कर खीर का प्रसाद वितरण किया गया ।
इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जमकर नारेबाजी की और नगर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर यह रहे मौजूद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक सौरभ , जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा , जिला उपाध्यक्ष गंभीर सिंह राठौड़, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका पायल मेवाड़ा, जिला समरसता प्रमुख राजेंद्र दाधीच, नगर गोरक्षा प्रमुख दिनेश सुथार , बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख वैभव साहू , विश्व हिंदू परिषद जयसिंह श्याम खंड अध्यक्ष रमेश सेठ , विनोद सेठ, विश्व हिंदू परिषद प्रभात फेरी प्रमुख अर्जुन प्रजापत , प्रचार प्रसार प्रमुख माधव सिंह, विकास लक्षकार, भाजपा जिला मंत्री सुनील गांधी , नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल , नगर मंडल प्रतिनिधि रमन कंसारा , पूर्व पार्षद राधेश्याम खटीक , अरुण मिश्रा देवीलाल जीनगर , दीपक गोठवाल , अजय देवपुरा , ओंकार सिंह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर विस्तारक मदन सिंह , राजेश गहलोत, अंकुर महात्मा , मदन लक्षकार, विक्रम सिंह चुंडावत, दिनेश बाबेल, करण सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी