Friday, March 14, 2025

Epaper

जलदाय विभाग की लापरवाही से पानी की लाइन नहीं हुई रिपेयरिंग

हजारों लीटर व्यर्थ बह गया पानी

                         मनीष दवे

               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में प्रतिदिन हजारों लीटर व्यर्थ पानी बहने के बावजूद भी विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है ।चारभुजा के ब्राह्मणों का चौक रास्ते पर जैन मंदिर के पास निर्माणाधीन उपासरा की जमीन पर कार्य के चलते खुदाई के तहत विभाग की 6 ईच की पाईप लाइन टंकी से आ रही है। जो 20 दिन पूर्व कार्य के दौरान जेसीबी से टूट गई थी। जहां पर 5 दिनों तक कस्बे में सप्लाई बाधित रही। वहीं 20 दिन पूर्व खबर छपने के बाद विभागी अधिकारी हरकत में आए तथा मौके पर पहुंचकर लाइन का दूरस्तीकरण करवाया । जहां विभाग के अधिकारियों ने लाइनमैन को लाइन के टूटे पार्ट्स उपलब्ध करवाने एवं लाइन को सही करवाने का जिम्मा सौंपा था। लेकिन विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की शिथिलता के चलते कार्य नहीं हो पाया ।जिससे 20 दिन बाद बुधवार को पुनः एक बार लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जहां पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बन गया ।अगर यही स्थिति रही। तो आगे के दिनों में कस्बे में सप्लाई बाधित हो जाएगी। जैन समाज के ट्रस्टियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से लाइन की अनदेखी करने से उनमें काफी रोज व्याप्त है । वही समाज की जगह पर कार्य भी क्षतिग्रस्त लाइन के कारण बाधित हो रहा है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी