विद्यालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा



दवे
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द :चारभुजा कस्बे की पीएम श्री राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा कस्बे में बैनर तले रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तथा नारे लगाते हुए लोगों को इस सफाई अभियान से जुड़कर कचरा व गंदगी नहीं करने जगह जगह पर कचरा पात्र रखकर कूड़ा करकट कचरा पात्र मे ही डालने का संदेश दिया। जहां पर रैली को पंचायत समिति विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर कुंभलगढ़ ,सरपंच धर्मचंद सरगरा ,प्रधानाचार्य दाताराम ,कार्यक्रम प्रभारी संदीप नुनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से रवाना होते हुए एसबीआई बैंक, बस स्टैंड सूरजपोल,मंदिर चौक, होली चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। जहां पर विद्यालय में पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मनोहर लाल ,राजेश कुमार ,देवेंद्र सिंह, गोविंद द्वारा सभी छात्रों को स्वच्छता पखवाड़े के तहत अपने घर परिवार आसपास के लोगों को सफाई रखने के लिए जागरूक करने की बात कही।
तीन दिवसीय सफाई अभियान का कश्मीर में हुआ समापन पंचायत द्वारा कस्बे के व्यापारियों को कचरा पात्र का उपयोग करने को कहा ।
चारभुजा कस्बे का सबसे बड़ा कृष्ण धाम मंदिर जहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं । साफ-सफाई नहीं होने के कारण जिलाधीश बालमुकुंद असावा ने क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर कस्बे के मुख्य मार्गो एवं मंदिर के आसपास की जगह पर कचरे के ढेर एवं गंदगी देखकर अंसंतुष्ट होकर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर मीणा एवं स्थानीय सरपंच धर्मचंद सरगरा को विशेष आदेश देते हुए। धर्म नगरी में सफाई अभियान चला कर गंदगी मुक्त चारभुजा बनाएं। जहां पर सोमवार को तीन दिवसीय सफाई अभियान प्रारंभ किया। जिसका बुधवार को समापन हुआ। सफाई कस्बे के दोनों मुख्य मार्ग मोराना चौराहा से मंदिर मार्ग, चारभुजा तहसील से मंदिर मार्ग एवं दोनों पार्किंग स्थल बस स्टैंड एवं कस्बे में तीन दिनों में साफ सफाई की जिससे कस्बे की तस्वीर बदल गई। वही चारों तरफ साफ सफाई एवं गंदगी हटने से दर्शनार्थी भी प्रसन्नचित मुद्रा में आते नजर आए। वहीं सफाई अभियान के अंतिम दिन उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़, भामाशाह बाबू भाई राठौड़, सरपंच धर्मचंद सरगरा, ग्राम विकास अधिकारी मनोहर मीणा ,मांगीलाल राव ,तहसील से वर्षा सोलंकी, एलडीसी नारायण लाल, पीओ लक्ष्मी नारायण, नरेश कुमार के अलावा नरेगा कार्मिक मौजूद थे। जहां पर भामाशाह बाबू भाई राठौड़ द्वारा तहसील के मुख्य मार्ग पर श्रमिकों को बिस्किट बाटे। वहीं पंचायत द्वारा पूरे कस्बे में प्रत्येक व्यापारी वर्ग को दुकानों के बाहर कचरा पात्र रखने तथा बाहर गंदगी नहीं करने की समझाइए की गई।