सांसद विधायक और सरपंच आदि अतिथियों का भी हुआ भव्य सत्कार
कार्यक्रम मे भामाशाहो के साथ गौ भक्तों का हुआ सम्मान



नंदकिशोर पुरोहित
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुम्बई:ठाणे जिले के भिवंडी मे श्रीं रामकृष्ण गौशाला व में गायत्री परिवार के तत्वावधान मे मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। यह कार्यक्रम अंजूर फाटा के ग्राउंड मे रखा गया था. भजन संध्या मे सर्वप्रथम दिप प्रज्ज्वलित व गायत्री मंत्र के साथ शुभारम्भ हुआ। भजन संध्या मे राजस्थान की सुप्रशिद्ध गायिका नीता नायक व राकेश प्रजापति एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक धार्मिक व गौमाता की भजनो की प्रस्तुति देकर सभी भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका नीता नायक ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय भावधारा से जोड़ने का कार्य किया।एक शाम गौमाता के इस विशाल भजन संध्या मे जन सेलाब उमड़पड़ा। कार्यक्रम मे गौभक्तो ने दिल खोलकर अनुदान राशि भेट की। गौशाला व गायों के सहयोग करने वाले सभी भामाशाह परिवार का मंडल की ओर से राजस्थानी साफा व दुप्पटा पहनाकर सत्कार किया गया। भजन संध्या मे अतिथि खासदार सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे, विधायक महेश चौगुले, नगरसेवक निलेश चौधरी, सुमित पाटिल, सरपंच प्रताप पाटिल, राजन भोईर आदि मेहमानों का संस्था की ओर से सत्कार किया गया।
इनका हुआ सत्कार
मंछाराम कुमावत,भीमाराम कुमावत,धनाराम कुमावत, किशन माली,भरत चौधरी, लालसिंह राजपूत तुरा
सन सिटी मित्र मंडल
कार्यक्रम मे इनकी रही गरिमामय उपस्थति*
कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के उपेंद्र जोशी,भरत भाटी, देवेंद्र मोहब्बत नगर राजकुमार शर्मा दिनेश राजपुरोहित,रमेशसिंह चांदना, भरत सीरवी,अशोकसिंह ऊन,रमेश प्रजापत, गुलाबसिंह धानता,मोहनलाल पुरोहित कैलाशनगर,गणेश मंडवाड़ा,रिडमलसिंह सांचोर,उत्तम पुरोहित बरलूट,रुपसिंह ओडवाड़ा, सुरेश सवराटा,खुशाल भटाना, देवाराम कुमावत लालाराम चौधरी, उमेश प्रजापत, लीलचन्द, राजु चौधरी, दिनेश दंतराई किशनचौधरी,रूपाराम देवासी, नरेंद्र जैन,जगदीश लोहार, महेंद्र स्वामी,महेंद्र गुर्जर, देशारम कुमावत, दिनेश त्रिवेदी,पप्पू चौधरी, जगदीश चौधरी, अमृतलाल वलदरा,डामरसिंह राजपुरोहित, लालसिंह तुरा, मदनलाल तावनीय,विपुल खंडेलवाल मोहन भाई खेतिया,हरीश वरिया,फूलधर यादव, दिनकरसिंह,नीरज गुप्ता, जटाशंकर पांडे,भरत सुथार,अमृत कुमावत कुपराम कुमावत ,सचिनमालवीय,नरेश,रतनसिंह आदि गणमान्य मौजूद थे।मंडल के पदाधिकारियों ने सभाली आयोजन की व्यवस्था* कार्यक्रम का संचालन चेतानसिंह राजपुरोहित,उपेंद्र जोशी व देवेंद्र पुरोहित ने किया।