
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:राजसमन्द पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्सटॉर्सन् प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में की गई है। पुलिस के अनुसार, देवगढ़ क्षेत्र के एक वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस थाना साईबर क्राइम में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था।कि उन्हें एक अज्ञात वॉट्सअप नंबर से वीडियो कॉल आया था। जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में थी। जिसने मुझे भी उत्प्रेरित किया। वह उसके पश्चात वीडियो वह फोटो एडिट कर मुझे ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए कभी पुलिस वाला बनाकर कानूनी कार्रवाई धमकी देकर कभी यूट्यूब पर बनकर वीडियो फोटो अपलोड करने की धमकी देकर आरोपियों ने पीड़ित को ब्लेकमेल कर 774980 रुपये हड़प लिए थे।
पुलिस ने इस मामले में पहले एक आरोपी रोबिन को गिरफ्तार किया था। जिससे 481500 रुपये बरामद किए गए थे। अब पुलिस ने एक और आरोपी मुस्ती उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। जो जिला डीग के कठौल पुलिस थाना पहाड़ी का निवासी है।